बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 90 प्रतिशत बच्चें प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है, जिसके कारण उनके शारीरिक और मानसिक विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस समस्या का मुख्य करण उत्सर्जन करने वाले ईंधनहै । जो ना केवल घर के बाहर बल्कि घर के अंदर भी उपयोग हो रहे है। इसी कारण बच्चें घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है। अगर इसका अभी भी कोई उपाय नहीं किया गया, तो आने वाले समय में धरती की आबोहवा इंसानों के लिए बिलकुल ही अनुकूल नहीं रह जाएगी। इसलिए हमें हरसंभव प्रयास करने की आवश्यकता है।