बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ट्रेन या फिर रेलवे स्टेशन पर अब सामान खरीदने के लिए आपको कैश लेकर नहीं चलना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द सभी स्टेशन और ट्रेन में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जा सकेगा.रेलवे वेंडरों को पीओएस हैंड हेल्ड मशीन देने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि एक नवंबर से शताब्दी, दुरंतो और राजधानी सरीखीं ट्रेनों से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी.आपको बता दें कि अवैध वेंडर हो या फिर रेलवे वेंडर, यात्रियों की हमेशा शिकायत रहती है कि उनसे ज्यादा पैसा लिया जाता है. पानी की बोतल से लेकर चाय तक का अधिक पैसा वसूला जाता है. अब यात्रियों को इस झंझट से मुक्ति मिलेगी. यात्री पीओएस से सीधे रेलवे खाते में पैसा जमा कर सकेंगे.मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, दुरंतो, शताब्दी और राजधानी आदि ट्रेनों में यात्रियों से खानपान का चार्ज टिकट के साथ लिया जाता है. इसके अलावा भी ट्रेन में यात्री पानी की बोतल, चाय, नमकीन आदि सामान भी खरीदते हैं इनका पैसा वेंडरों को कैश देना पड़ता है. इसमें वेंडरों द्वारा अधिक चार्ज करने की शिकायतें आती रहती हैं. इससे बचने के लिए ही रेलवे वेंडरों को पीओएस मशीन देगा,जिसमें आप केवल खाने का वही दाम चुकता कर सकेंगे जो वास्तविकता में है।