बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते हैं की सूखे से निबटने का सरकार ने 'एक्शन प्लान' बना लिया है. सूखाग्रस्त इलाकों में तालाब सूखने लगे हैं. जल संकट गहराने लगा है। इसलिए जनता के साथ ही मवेशियों की भी फिक्र लाजिमी है।सरकार ने मवेशियों के लिए चारा से लेकर पानी तक का विशेष इंतजाम करने का फरमान जारी कर दिया है। पानी की आपूर्ति में सोलर पंप की भी मदद ली जायेगी।सरकारी पशु चिकित्सालयों में दवाओं के भंडारण से लेकर अनुदान और बीज पर्याप्त रूप से मुहैया कराने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया जा चुका है।