बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते हैं की जमुई में झाझा स्टेशन पर अपलाइन के यार्ड में मालगाड़ी द्वारा ढोये जा रहे पत्थर की इंजन शनिवार को अचानक बेपटरी हो गयी. इस कारण कामगारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सभी पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मालगाड़ी के इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी गयी थी।मालगाड़ी के बेपटरी होने के बावजूद यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मौके पर सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी के अलावा कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे।