बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की दर सात प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया है।नयी दर 1 जुलाई से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया। राज्य सरकार ने अविवाहित, परित्यक्ता एवं विधवा आश्रित पुत्रियों को 25 वर्ष की आयु सीमा के पश्चात पारिवारिक पेंशन देने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया है। आज की बैठक के एक निर्णय के अनुसार राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 26 से 30 नवंबर तक चलेगा।