बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की अक्टूबर और नवम्बर का महीना हमलोगों के लिए काफी खास होता है।इन दो महीनों में ही हम सब कई त्यौहार मनाते हैं।लेकिन इन त्यौहारों की खुशियों के साथ कई समस्याएँ भी आती है।सर्दियों की शुरुआत और वातावरण में प्रदूषक तत्व भी हमारे जीवन में जगह बनाते हैं।वैसे तो प्रदूषण की समस्या पुरे साल बरकरार रहती है,लेकिन अभी दिवाली के कारण प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता है।इसके साथ ही पराली जलाने के कारण भी अभी प्रदूषण ज्यादा होता है।इस दिवाली अगर हम पटाखों की जगह चार दिये अगर ज्यादा खरीदे हम तो किसी की दिवाली बेहतर बन सकती है।इन त्यौहारों के नाम पर हम प्रदूषण फैलाते हैं।ऐसी खुशियाँ और त्यौहार किस काम के जिनसे हमारा ही स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाता है