बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि देश में बढ़ती आबादी में हमारा देश दूसरे नंबर पर है। जनसँख्या वृद्धि के कारण कई तरह की समस्याएँ उतपन्न हुयी है ,इसमें बेरोजगारी प्रमुख रही है।इस बढ़ती आबादी में सभी को सरकारी नौकरी देना किसी भी सरकार के लिए संभव नहीं है।ऐसे में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए हमें स्वरोजगार की ओऱ कोई ठोस कदम लेने की जरूरत है।हालाँकि,सरकार के द्वारा इस ओर कई प्रयास हुए हैं,लेकिन उनमें अब भी कई कमियॉं है।इसलिए सरकार द्वारा उन कमियों को दूर किया जाना चाहिए।तब भी हमारे देश में रोजगार के अवसर को बढ़ाया जा सकता है।