बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर पाखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार में शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने 13,634 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये भर्तियां बेसिक ट्यूशन टीचर (बीटीटी), ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक (बीईसी) और जिला शिक्षा नियंत्रक (डीईसी) के पदों के लिए होनी हैं। इन पदों पर 18 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है।इस परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या 13,634 है, जिसमें से बेसिक ट्यूशन टीचर के पदों की संख्या 13,222, ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक के पदों की संख्या 383 और जिला शिक्षा नियंत्रक के लिए 29 पद हैं।