बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिना फाइन फॉर्म भरने की तिथि 28 सितंबर से पांच अक्टूबर तक है। जबकि फाइन के साथ फॉर्म भरने की तिथि छह अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक है।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातक का सत्र लगभग नियमित कर लिया है। स्नातक का सत्र जुलाई से जुलाई चलता है। जुलाई में नामांकन और ठीक अगले साल जुलाई में परीक्षा ली जानी है। विवि चालू सत्र में स्नातक पार्ट वन का परीक्षाफल घोषित करने की तैयारी में है। स्नातक कॉमर्स का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। कला और विज्ञान का परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। जुलाई-अगस्त में पार्ट वन की परीक्षा समाप्त हुई थी। स्नातक पार्ट टू के छात्र अभी परीक्षा दे रहे हैं। अगले माह पार्ट टू की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। इसी वर्ष पार्ट टू रिजल्ट घोषित हो जाएगा। अब विवि ने पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि दुर्गा पूजा के पहले पार्ट थ्री की परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित हो जाएगा।