बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भरने की अवधि में विस्तार किया है। अब 28 तक बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। अब तक 25 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अवधि निर्धारित की गई थी। वहीं परीक्षा शुल्क 29 सितंबर को जमा किया जाएगा।परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विलंब शुल्क के साथ मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक भरा जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विलंब शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया है।