बिहार राज्य के जिला जमुई प्रखंड गिद्धौर से संजीवन कुमार सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पटना स्थित अधिवेशन भवन से डायल 100 योजना की शुरुआत करते हुए पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए कई हिदायतें दी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था का भी आंकलन होना चाहिए । इसके साथ ही किसी घटना के वक्त पोलिस कितनी देर में पहुँचती है इसका विश्लेषण भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार संसाधन देने को तैयार है ,राज्य में अपराध नियंत्रण रखना पोलिस की जिम्मेदारी है और राज्य में विधि व्यवस्था रखना पहला कर्तव्य होना चाहिए। जानकारी के मुताबिक एक शिफ्ट में लगभग 70 पुलिस कर्मी काम करेंगे और आने दिनों में इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।