बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी देते हुए कहते हैं कि रेलवे में नौकरी पाने का सपना आपने भी पाला है तो अब वो वक्त आ चुका है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 से जुड़े अपडेट आपको लगातार मिल ही रहे होंगे। सोमवार 17 सितंबर से ग्रुप डी सीबीटी परीक्षाएं शुरू भी हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।लाखों परीक्षार्थी दूसरे राज्यों में अपने एग्जाम सेंटर पर जाने के लिए ट्रेन का सहारा ले रहे हैं, इसलिए ट्रेनों में भीड़ भी देखी जा रही है। खास बात यह भी है कि परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं।किसी भी परीक्षा में बैठना है तो सबसे पहली चीज एडमिट कार्ड ही होती है। परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। अगर आप भी उम्मीदवार हैं तो आप आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यही नहीं आरआरबी की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के चलते लिंक डाउन होने की स्थिति में एसएमएस, ईमेल के जरिए भी एडमिट कार्ड लिंक भेजने की सुविधात दी है। उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर परीक्षा केंद्र की सभी जरूरी जानकारियां भेजी जा रही हैं। ईमेल पर उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भेजा जा रहा है। बस अब आप अपने ईमेल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट ले कर परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आ गए हों और सभी की परीक्षा तारीख घोषित हो गई हों, ऐसा भी नहीं है। आरआरबी ग्रुप डी के लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब भी जारी है। क्योंकि उनकी परीक्षा तिथि, सेंटर और शिफ्ट की डिटेल्स अभी तक जारी नहीं हुई है। रेलवे की तरफ से घोषणा की गई है कि 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा तारीखें उम्मीदवारों को 30 सितंबर को पता चलेंगी। बता दें कि 09 सितंबर को केवल उन्हीं उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि, सेंटर व शिफ्ट की घोषणा की गई थी, जिनकी परीक्षा 16 अक्टूबर तक हैं।स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच चलेगी।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्ग के उम्मीदवार अपना फ्री ट्रैवल पास आरआरबी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसका लिंक वेबसाइट पर जारी किया गया है।आरआरबी ने अपनी वेबसाइट पर मॉक टेस्ट लिंक भी जारी किया है। इस लिंक पर क्लिक करके आप परीक्षा से पहले ही देख सकते हैं कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी CBT परीक्षा प्रश्न कैसा होगा। कंप्यूटर में प्रश्न किस तरह से आएंगे और कैसे उन्हें माउस की सहायता से उत्तर देना होगा यह सब आप इस मॉक टेस्ट से समझ जाएंगे।अगर आप भी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं और आपके पास कहीं लिखा हुआ नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप Recovery of Lost Registration Number के लिंक पर क्लिक कर उसे आसानी से फिर से हासिल कर सकते हैं। आरआरबी की वेबसाइट पर यह लिंक दिया गया है।आपकी परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होती है। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:15 बजे का रखा गया है। इससे भी आपके लिए यह जानना जरूरी है कि गेट 8:15 बंद हो जाता है। परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे शुरू होती है। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 10:45 बजे है और 11:45 गेट बंद हो जाते हैं। तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे शुरू होती है और इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 2:15 बजे का है। गेट बंद होने का समय 3:15 बजे का है।उम्मीदवार आपना एडमिट कार्ड साथ रखें। ऑरिजनल फोटो आईडी भी साथी लानी होती है।फोटो आईडी की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं होती। मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैल्कुलेटर, चूड़ी, बेल्ट, ब्रेसलेट परीक्षा हॉल में लेकर नहीं जा सकते।बाएं हाथ के अंगूठे पर मेहंदी जैसी कोई चीज लगी नहीं होनी चाहिए।सीबीटी में किसी भी प्रश्न के विकल्प को चुनने के बाद आपको SAVE और फिर NEXT पर क्लिक करना है सेव नहीं किए गया उत्तर चेक नहीं होगा और उसके नंबर आपको नहीं मिलेंगे।