बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 15 जुलाई को पांच जिलों के 112 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 39,364 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से प्रारंभिक परीक्षा में 424 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। पीटी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मुख्य परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होना होगा।सफल घोषित अभ्यर्थियों में सामान्य श्रेणी के 182, अनुसूचित जाति के 56, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 98, पिछड़ा वर्ग के 67, भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन 11 तथा 10 निश्शक्त अभ्यर्थी शामिल हैं। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 98, महिला का 91, अनुसूचित जाति का 90, अनुसूचित जाति महिला का 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 92, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला का 85, पिछड़ा वर्ग का 95, पिछड़ा वर्ग महिला का 89, दृष्टिबाधित निश्शक्त का 85, मूक-बधिर निश्शक्त का 84, अस्थि बाधित निश्शक्त का 91 तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का 90 कटऑफ गया है।