बिहार राज्य के जिला जमुई प्रखंड गिद्धौर से भीम राज ,गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमुई जिले में सावन की अंतिम पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुए जिले के मुख्य स्थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस जाँच अभियान में जमुई सदर थाना सहित ,झाझा ,सोनहु ,खैरा ,चकई ,सिकंदरा ,चंद्रदीप सहित चौदा थानों में सघन जाँच अभियान रविवार को चलाया गया। इस दौरान सभी वाहनों में जाँच के दौरान डिक्की ,वाहनों के आवश्यक कागज़ात ,हेलमेट अदि की जाँच की गई।