बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिहार के हर पंचायतों में संविदा पर 4172 तकनीकी सहायक व लेखापाल सह आइटी सहायक की जल्द बहाल होंगे। पंचायती राज विभाग के नियोजन के लिए आदेश जारी कर दिया है। संविदा पर बहाली होगी। लेखापाल का 20000 व तकनीकी सहायक का ₹27000 मासिक मानदेय होगा। बहाली की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए NIC के माध्यम से सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। आवेदक के द्वारा किसी एक ही जिले में आवेदन किया जा सकेगा। दोनों पदों के लिए पात्रता होने पर अलग-अलग आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया में आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रत्येक पंचायत पर एक तकनीकी सहायक व लेखापाल सह आइटी सहायक की तैनाती की जाएगी। प्रमंडल को इकाई मानते हुए आदर्श रोस्टर के अनुसार आरक्षण के प्रावधानों का पालन किया जाएगा। दोनों पदों के लिए उम्र की सीमा राज्य सरकार द्वारा सेवाओं में निर्धारित प्रावधान के अनुरूप होगा। तैनात कर्मी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत पंचायतों में संचालित गली नाली पक्कीकरण व ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का प्रभावी ढंग से काम कराएंगे।