बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मोबाइल वाणी की ओर से परिवार नियोजन के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है। हर समाज में गरीबी दीमक की तरह घर बनाये हुए है लेकिन सबसे ज़्यादा गरीबी दलित एवं महादलित समाजों में देखने को मिलता है। इसका सबसे बड़ा कारण है शिक्षा का अभाव। क्योंकि दलित एवं महादलित परिवार अपने बच्चों की शादी अभी भी कम उम्र में कर देते है,जिसके कारण बच्चा जल्दी हो जाता है। माँ और बच्चा दोनों कमजोर हो जाते है। उन्हें अभी भी परिवार नियोजन की जानकारी नहीं है। आशा व एएनएम दीदी अगर इसकी जानकारी सभी को देती,तो वे जागरूक ज़रूर होती।परिवार नियोजन नहीं अपनाने के कारण इनके यहाँ बच्चों की संख्या बढ़ता जा रहा है और वे गरीबी की दलदल में गिरते जा रहे है। एक मात्र मोबाइल वाणी ही हर तरह की जानकारी दे रही है लेकिन अकेले चला भाड़ नहीं फोड़ता है। इसलिए सभी मोबाइल वाणी सुने और जानकारी लें।