बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बीपीएससी ने 64वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा के लिए आवदेन करने की तिथि 20 से बढ़ाकर 27 अगस्त कर दी है। वहीं, परीक्षा शुल्क भुगतान की तारीख 24 से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 से बढ़ाकर 7 सितंबर की गई है।सर्वर स्लो रहने के कारण सोमवार को अंतिम दिन आयोग की वेबसाइट नहीं खुल पा रही थी। अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत की तो आयोग ने तिथि बढ़ाने की सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की। इस बार बीपीएससी में बढ़ी सीटों की संख्या के अनुसार पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2018 से पहले आयोग ने 140 और पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब कुल 1255 की जगह 1395 पदों के लिए परीक्षा होगी। आयोग लंबे समय बाद इतने पदों के लिए परीक्षा लेगा।