बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी देते हुए कहते हैं की हमारा देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक देश की महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाएगा।इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस पुरुष प्रधान देश में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा,रोजगार,कृषि आदि क्षेत्रों में उन्हें प्रोत्साहित कर रही है।सरकार ने शराब बंदी की पहल की, जिससे सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को ही हुआ है।पुरुष वर्ग शराब के नशे में महिलाओं को प्रताड़ित करते थे, जो कि शराब बंदी होने से बंद हो गया है।अब कितने ही परिवार ऐसे हैं, जो ख़ुशी से अपना जीवन बिता रहे हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए दूसरी कोशिश की गयी बाल विवाह और दहेज़ प्रथा पर रोक।जब तक बेटियाँ नहीं होंगी तो भविष्य में माँ और बहन ,बहु जैसे रिश्ते हमारे जीवन में कहाँ होंगे।इसलिए समाज में लड़कियों का सम्मान जरुरी है।परिवार को लड़कियों के आगे बढ़ने के लिए उनके मनोबल को दृढ़ करने की कोशिश करनी चाहिए।एक बेटी के शिक्षित होने से भविष्य में पूरा परिवार शिक्षित होता है।बेटियों का विकास ही समाज और देश के विकास में सहायता कर सकता है