बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अप्रैल माह से आरम्भ हुए बेमौसम बारिश ने किसानो को रोने पर मजबूर कर दिया है। पहले गेंहू व चना के फसलों को नुकसान पहुँचाया फिर आंधी तूफान एवं बारिश ने आम और प्याज को नुकसान पहुँचाया। जिसके कारण किसान भाई रोने पर मजबूर हो गए। किसानो का फसल पर ही अपने परिवार का भरण-पोषण निर्भर करता है।अब किसानो के समक्ष करो या मरो की स्थिति उतन्न हो गयी है।