बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि हमारे देश के पिछड़ेपन का कारण है बिहार ,मध्यपरदेश,राजस्थान,उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़ की बदहाल परिस्थिति।इन राज्यों में शिक्षा का गिरता स्तर,शिशु मृत्यु दर,नीति निर्माण में महिलाओं की न्यूनतम भागीदारी,रोजगार सृजन में कमी जैसे और भी कई कारण जिम्मेदार हैं।मानव विकास सूचकांक में भी हमारे देश का 188 देशों में भारत का 133 वां स्थान है।यह बेहद ही चिंता का विषय है।ऐसे आँकड़े सामने आने पर जनता खुद को घोर अपमानित महसूस करती है।इन सबसे निपटने के लिए सरकार द्वारा उचित पहल और प्रयास की जरुरत है।अगर सरकार ने जल्द ही कुछ नहीं किया तो जनता अगले चुनाव में दूसरा विकल्प जरूर तलाश करेगी।