बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अब स्टेशन आने से पूर्व यात्रियों को जगाएगा रेलवे अब ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा के दौरान रात में अपने स्टेशन पर उतरने के लिए अलार्म नहीं लगाना पड़ेगा। भागलपुर । अब ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा के दौरान रात में अपने स्टेशन पर उतरने के लिए अलार्म नहीं लगाना पड़ेगा। यात्रियों के मोबाइल फोन पर रेलवे की ओर से घंटी बजेगी और गंतव्य आने का संदेश देगी। इससे यात्री आराम से आप अपने स्टेशन पर उतर जाएंगे। इतना ही नहीं ट्रेन में ड्यूटी करने वाले टीटीई के मोबाइल फोन पर भी एसएमएस पहुंच जाएगा।रात 11 बजे के बाद से सुबह 5 बजे तक संबंधित स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी। आरक्षण टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी। रेलवे ने इसके लिए नियम बना रखा है। कोच अटेंडेंट या टीटीई गंतव्य स्टेशन आने पर बर्थ पर सो रहे यात्रियों को उठाने का काम करें लेकिन इस नियम का पालन नहीं हो पता है, क्योंकि इतनी संख्या में ट्रेनों में टीटीई तैनात नहीं किए जाते हैं और कोच अटेंडेंट के स्थान पर ठेकेदार का कर्मचारी मौजूद होता है, जो केवल चादर व कंबल देने का काम करता है।