बिहार के जिला गिद्धौर से भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जनता की सुविधा के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने अपने प्रयासों से देश में बुलेट ट्रेन की नींव रख दी है, मगर बुलेट ट्रेन चलाने से पहले भारतीय रेल में कई अन्य सुधार की आवश्यकता है। सबसे पहले ट्रेनों का संचालन समय पर किया जाये ,विदेशों में ट्रेन के लेट हो जाने पर यात्रियों को मुआवज़ा दिया जाता है और रेल पर जुर्माना लगाया जाता है। जब की अपने समय में ट्रेन का लेट होना आम बात है। इसी तरह रेलवे प्लेटफार्म पर दो-तीन गुणा महंगे खाद्य पदार्थ खरीदने पर भी यात्रीगण मजबूर होते हैं। सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की जरुरत तो है ही ,मानव रहित क्रॉसिंग को भी ख़त्म करने के प्रयास जल्द होने चाहिए।