बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है। कंपनियों की ओर से मई माह के लिए रसोई गैस सिलिंडर की कीमत तय कर दी गई है। राहत के नाम पर एक रुपये की कमी गई है।14.2 किलो वाला गैर रियायती रसोई गैस सिलिंडर एक मई से 734 रुपये में मिलेगा। अप्रै्रल में इसकी कीमत 735 रुपये थी। 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर 1318.50 रुपये में मिलेगा।अब तक इसकी कीमत 1327.00 रुपये थी। इसमें 8.50 रुपये की राहत मिली है। मई माह में प्रति सिलिंडर 240.72 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। अप्रैल में यह राशि 241.67 रुपये थी।