बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं. कभी गलती से आपको टीटीई को जुर्माना देना पड़ता है तो आपको कैश देने की जरूरत नहीं है। आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टीटीई को जुर्माने की रकम दे सकते हैं। इसके लिए रेलवे जल्द ही ट्रेनों में चलने वाले टीटीई और टीसी सहित रनिंग स्टाफ को प्वाइंट ऑफ सेल मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी। ऐसा माना जा रहा है ये व्यवस्था जून महीने तक ट्रेनों में लागू कर दी जाएगी।कहा जा रहा है कि यात्री जुर्माना ही नहीं डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खाने-पीने की चीजें भी खरीद सकेंगे। रेलवे ने ये कदम केंद्र सरकार की कैशलेस व्यवस्था को देखते हुए उठाया है। रेलवे पिछले काफी समय से ट्रेन में सवार यात्रियों से डिजिटल लेनदेन करने की कवायद में लगा है। अमूमन यात्रा के दौरान यात्री के पास रुपये नहीं होने पर खाने-पीने की काफी दिक्कत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि यात्री डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी लेनदेन कर सकते हैं।