बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक फैसला करते हुए वीआईपी वाहनों पर लाल व नीली बत्ती वाली सायरन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। वह एक स्वागत योग्य फैसला था। जरूरत है कि सभी वीआईपी वाहनों से नेम प्लेट भी हटा लिए जाएं। इससे न सिर्फ पूरी तरह से वीआईपी संस्कृति खत्म हो जाएगी, बल्कि लोकतंत्र को भी काफी मजबूती मिलेगी। आज स्थिति यह है कि नेताओं-मंत्रियों की गाड़ियों से भले ही हूटर हट गया हो, लेकिन नेम प्लेट के आधार पर उनका दबदबा कायम है। इससे उन्हें ‘विशेष अधिकार’ मिल जाता है। इसलिए यदि सरकार वीआईपी संस्कृति को पूरी तरह से समाप्त करना चाहती है, तो वह ‘नेम प्लेट कल्चर’ को भी खत्म कर दे। इससे देश की राजनीति में भी बदलाव दिखेगा।