बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा आज से शुरू होने वाली है। इस परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि प्रशासन परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है। यह पहला मौका है जब चार दिनों के अंदर एडमिट कार्ड तैयार कर कॉलेज को भेज दिया गया है।टीएमबीयू में वर्षो बाद स्नातक पार्ट वन, स्नातक पार्ट टू पास छात्रों को ही स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। हालांकि स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट के बाद कॉपी जांचने वाले शिक्षकों द्वारा कुछ छात्रों को अपसेंट कर दिए जाने के कारण वैसे छात्रों पार्ट थ्री की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा रही है।