बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड के बाजार के झाझा मुख्य मार्ग पर अवस्थित ऑटों स्टैंड में महीनों से बंद पड़े पानी टंकी से पानी नही मिलने के कारण ग्रामीणों व व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया । सभी लोगो का कहना था कि यह जलापूर्ति जनवरी माह से बंद पड़ा है। जिसके कारण लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। बताते चलें कि इलाकों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये इस जलापूर्ति केंद्र का निर्माण 1968 में करवाया गया था जो बीते जनवरी माह के अंत से इसे बंद कर दिया गया।