बिहार राज्य के जमुई जिला से भीमराज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिहार बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 एवं बिहार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 की विशेष परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट में चार गलत उत्तर में सुधार नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है। परीक्षा में चार प्रश्न गलत पूछे गये थे। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड के पास आपत्ति भी डाली थी। लेकिन इसके बावजूद रिजल्ट में सुधार नहीं किया।उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर विशेष टीईटी लिया था। टीईटी और एसटीईटी 2011 के 54 छात्रों को बिहार बोर्ड ने यह कह कर रिजल्ट नहीं दिया कि ये अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। परीक्षा में अनुपस्थित थे। इसके बाद सभी अभ्यर्थी हाईकोर्ट गए। हाईकोर्ट के पास परीक्षा में उपस्थिति का प्रमाण दिया। इसके बाद कोर्ट ने बिहार बोर्ड को दुबारा परीक्षा लेने का आदेश दिया था।