बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिजली कनेक्शन लेने में जीएसटी लगेगा, एेसा नियम बन जाने के बाद अब कनेक्शन लेना मुश्किल हो रहा है क्योंकि सॉफ्टवेयर में बिजली कनेक्शन पर जीएसटी लगाने की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। यह जटिल साबित हो रही है, जिससे कनेक्शन लेने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। विद्युत कंपनी के अभियंताओं का दल कनेक्शन प्रणाली में जीएसटी लगाने की प्रक्रिया पर कवायद में जुटा है। बार-बार बाधाएं आ रही हैं। मई प्रथम सप्ताह तक बिजली कनेक्शन पर लगने वाला जीएसटी शुल्क सॉफ्टवेयर में जुड़ जाने की संभावना है। उसके बाद ही इस परेशानी से निजात मिलेगी।जीएसटी के नहीं जुड़ने के कारण पटना ही नहीं राज्यभर में बिजली कनेक्शन प्रभावित है।