बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सोमवार को प्रखंड के गंगरा पंचायत के धनियाठीका ग्राम में राजश्री इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी द्वारा समारोह आयोजित कर एलपीजी पंचायत अभियान के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया गया। एजेंसी ने 150 लाभुकों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गंगरा पंचायत की मुखिया रजिया खातून एवं समाजसेवी हीरा ¨सह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसी योजनाएं धरातल पर उतार कर महिलाओं को सशक्त बनाया है। राजश्री इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के संचालक सुधांशु जी ने कहा कि प्रखंड भर में कुल पांच हजार मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया करवाना है। इसके तहत फिलहाल 150 निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है।