बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए कराए जा रहे दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स यानी डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा अब 31 मई, एक और दो जून को होगी। इस नई तारीख की घोषणा एनआइओएस के निदेशक मूल्यांकन सी धरुमन ने किया है। यह परीक्षा दूसरी पाली में यानी दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 तक चलेगी। पहले इस परीक्षा के लिए 27, 28 एवं 29 अप्रैल की संभावित तिथि का एलान किया गया था।निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार, डीएलएड अन्तर्गत भारत में प्रारंभिक शिक्षा: सामाजिक-सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य विषय यानी 501 की परीक्षा 31 मई गुरुवार, प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा-शास्त्रीय प्रक्रिया विषय यानी 502 की परीक्षा एक जून शुक्रवार एवं प्रारंभिक स्तर पर भाषा का अधिगम विषय यानी 503 की परीक्षा दो जून शनिवार को होगी।