बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने स्टेनो- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्‍य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई 2018 है। इस पद के लिए बिहार सरकार ने 174 पदों की संख्या रखी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्‍यर्थी को 01.01.2018 या इससे पूर्व कम्‍प्‍यूटर संचालन में सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थानसे डिप्‍लोमा प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य है।18 साल से 25 साल की उम्र के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल और ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल की छूट का प्रावधान है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले वे दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें।