बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार बोर्ड इस बार इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा के पहले ही टॉपरों का सत्यापन कर लेगा। मेरिट लिस्ट में टॉप-20 में शामिल सभी छात्रों का सत्यापन होगा। बिहार बोर्ड के इस कदम को छवि सुधारने के रूप में देखा जा रहा है। टॉपरों का सत्यापन हो जाने के बाद गलत टॉपर की संभावना कम रहेगी। बिहार बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रिजल्ट प्रोसेसिंग होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी। जो भी छात्र मेरिट लिस्ट में आएंगे, उनके सारे विषयों की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र से मंगाई जाएगी। उत्तर पुस्तिका की दोबारा से जांच होगी। इसके लिए विषय विशेषज्ञों की टीम बनाई जा रही है। यह टीम ही सारे विषयों की कॉपी की जांच करेगा। कॉपी जांच की यह प्रक्रिया इंटर और मैट्रिक दोनों में की जाएगी। बिहार बोर्ड के अनुसार, मेरिट लिस्ट में शामिल सभी छात्रों के स्कूल और कॉलेज के मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर को भी देखा जाएगा।