जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत और शारीरिक विकास का खास ख्याल रखा जायेगा़ इसके लिए अब राज्य के सभी आगनबाड़ी केंद्रों में सुधा दुग्ध पाउडर की आपूर्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कॉम्फेड के 35वें स्थापना दिवस समारोह में इसकी घोषणा की है। उन्होंने कॉम्फेड से कहा कि वह अपने उत्पादों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करे। सुधा का स्तर ऊंचा हो गया है। इसका बिक्री अब दूसरे राज्यों में भी होने लगा है। इसलिए उत्पादों की गुणवत्ता का खास ध्यान रखने की जरूरत है, जिससे कि इसकी साख में कोई खरोंच नहीं लगे. तभी बड़ी कंपनियों से मुकाबला हो सकेगा।