बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गर्मी के दिनों में तलख मिटाने के लिये घरों में रहने वाली मिट्टी की घड़े की जगह अब फ्रिज ने पैठ बनाई है। लेकिन फ्रिज का पानी शरीर के लिये कितना नुकसानदेह है इसे कुछ लोग जानते हुए भी लोग इसका उपयोग कर रहे है। बताते चलें कि 10 वर्ष पूर्व तक गर्मी का मौसम आते ही लोग कुम्भकार के घर पहुंच जाते थे। और उनके घर से मिट्टी के मटके खरीद लाते थे। मटके को घर के किसी कोने में सुरक्षित बालू पर रखकर उसमे पानी भर देते थे। ताकि पानी शीतल रहे।पूरे गर्मी के मौसम में उस घड़े के पानी का ही प्रयोग करते थे। घड़े को प्रतिदिन अच्छे तरह साफ सूथरा कर पुन: उसमे पानी डालकर घर के सभी परिवार पीते थे। जिसका स्वाद और ठंढापन भी कुल कुल होती थी। लेकिन आज घड़े के स्थान पर घरों में फ्रिज ने अपना पैठ बना लिया है।