बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से चन्दन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ये गिद्धौर मोबाइल वाणी रोजाना सुनते है। पहले जब ये पढ़ाई याद करते थे तो कुछ घंटो के बाद ये सारा भूल भी जाते थे,लेकिन जब ये मोबाइल वाणी पर गुरुमंत्र कार्यक्रम में परीक्षा की तैयारी पर कार्यक्रम सुना,तो इन्हे काफी लाभदायक लगा और अभी इन्हे पढ़ा हुआ विषय याद रहता है।