बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘सर्वजन हिताय’ की भावना से लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जेनरिक स्टोर खोलने की योजना बनाई गई थी, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार अमल में लाने जा रही है। गरीबों को अस्पतालों में सस्ती दवाएं ही नहीं, बल्कि अन्य चिकित्सकीय सामग्रियां भी बहुत कम मूल्य पर उपलब्ध हो सकेंगी। सरकार के इस जन-कल्याणकारी प्रयास की सराहना की जानी चाहिए। 80 प्रतिशत कम मूल्य पर दवाएं और इलाज के अन्य समान लोगों को आसानी से मिल सकें, इसके लिए सरकार प्रशासनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त करे। मरीजों के प्रति डॉक्टरों का सहानुभूतिपूर्ण रवैया, उनकी समय पर उपस्थिति और अस्पतालों में उनकी मौजूदगी भी सरकार को सुनिश्चित करनी होगी। इतना ही नहीं, चिकित्सक बाहर से दवा लाने व जांच कराने के लिए मरीजों को बाध्य नहीं कर सकें, इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए। जाहिर है, इस सबके लिए प्रशासन की कार्यप्रणाली में आमूल-चूल बदलाव लाना होगा। प्रदेश सरकार को स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए नई रणनीति बनानी होगी।