बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए प्रेरणा नामक योजना की शुरुआत की गई है। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन श्याम मोहन दास ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस योजना के तहत वैसे दंपती लाभान्वित होंगे, जिसमें लड़की की उम्र शादी के समय 19 वर्ष या इससे अधिक हो एवं शादी के कम से कम दो वर्ष के उपरांत पहले बच्चे को जन्म दिया हो। पहला बच्चा लड़का होने पर दंपती को 10 हजार रुपये अथवा पहला बच्चा लड़की होने पर 12 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अंतराल रखने तथा दंपती में से किसी एक के द्वारा दूसरे बच्चे के जन्म के एक साल के भीतर बंध्याकरण व नसबंदी कराने पर उन्हें अतिरिक्त पुरस्कार की राशि दी जाएगी।