बिहार राज्य के जिला जमुई के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जीवन के लिए जल ज़रूरी है। गर्मी के शुरू होते ही पेयजल के साथ-साथ पशुओं को पिलाने के लिए पानी का भी गंभीर समस्या पैदा हो गया है। अधिकतर गांव के तालाबो में पानी सुख गया है। कहा जाता है कि जल ही जीवन है और इसके लिए हम ही जिम्मेवार है। इलसिए जितना हो सके जल का बचाव और संरक्षण करे।