बिहार राज्य के जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से, डब्लू पंडित जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि गिद्धौर प्रखंड के गांगरा पंचायत के सार्डी गांव में बिजली की समस्या को लेकर गिद्धौर मोबाइल वाणी पर चलाये गए साक्षात्कार से गाँव की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। इन्होने ने 16 जनवरी 2018 को सार्डी गांव जाकर, गाँव निवासी जगदीश रविदास जी से उनके गाँव की समस्या को लेकर बात-चीत की। इस बात-चीत के दौरान गाँव के निवासी ने बताया कि गाँव में सबसे बड़ी समस्या बिजली के जर्जर तार की समस्या है। गाँव में लगे बिजली के तार पूरी तरह से जर्जर हो चुके है, जिसके कारण कभी भी एक बड़े हादसे का शिकार गांव वाले हो सकते है। ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से इसकी लिखित शिकायत भी की, लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। साथ ही ग्रामीण हर महीने बिजली का भुगतान समयानुसार करते आ रहे है। गिद्धौर मोबाइल वाणी पर लिए गए साक्षात्कार को जब बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों को साँझा किया गया, तो इस खबर से तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग ने नए बिजली के तार एवं पोल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। इस पहल के कारण, गांव की सबसे बड़ी समस्या को मोबाइल वाणी ने आसान बना दिया है और अब से यहाँ के लोगो को कम वोल्टेज एवं तार की समस्या से निजात मिलता दिख रहा है।