बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट में कई वस्तुएं सस्ती हुईं तो कई के लिए आमलोगों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बजट 2018 में टीवी सेट, लैपटॉप और मोबाइल महंगे हो गए हैं। कस्टम ड्यूटी बढ़ने से आयातित कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। खासकर विदेशों से लग्जरी कार मंगवाना महंगा हो जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले आम बजट में सिगरेट, सिगार, पान-मसाला, जर्दा वाले गुटका, विदेशी काजू, पेपर रोल बीड़ी, चांदी के सिक्के और गहनों पर कर बढ़ा दिए थे। इससे ये वस्तुएं महंगी हो गई थीं। इसके अलावा मोदी सरकार ने एलएनजी, प्रिपेएर्ड लेदर, सिल्वर फॉयल, पीओसी मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, देश में तैयार हीरे, सौर बैटरी आदि को सस्ता कर दिया था। इसके अलावा ई-टिकट पर से भी सर्विस टैक्स कम कर दिया गया था।