बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले में गांधी पुस्तकालय सभागार में मंगलवार को परिवार विकास एवं समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर गांधी और समाज एवं सोच विषय पर परिचर्चा भी किया गया। परिचर्चा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। साथ ही एसपी ने कहा कि राष्ट्रपिता ने सत्य, अहिसा, असहयोग के अस्त्र से ब्रिटिश साम्राज्य की नींव उखाड़ दी थी। उपविकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने भी गांधी के जीवन पर कहा कि राष्ट्रपिता एक आयुर्वेदिक डॉकटर थे वे त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश देकर पूरी मानवता को एकजुट करने का प्रयास किया था।