बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि रसोई गैस के बाद सरकार पूरे देश में खाद्य सुरक्षा कानून में भी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण लागू करने की तैयारी कर रही है, यानि जल्द ही खाते में राशन सब्सिडी आएगी। इस योजना के लाभार्थियों को जहां अपने वक्त के हिसाब से खाद्यान्न खरीदने की आजादी होगी, वहीं खाद्यान्न की कालाबाजारी पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण का पायलट प्रोजेक्ट के अच्छे नतीजे आए हैं। ऐसे में जल्द इसे दूसरे प्रदेशों में भी लागू किया जाएगा। इस योजना के लागू होने के बाद पीडीएस दुकान मालिक को गोदाम से बाजार मूल्य पर ही खाद्यान्न खरीदना होगा, जिससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी।