बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि झाझा, चकाई, सोनो एवं गिद्धौर प्रखंड में बीड़ी मजदूरों की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है। जिले में बीड़ी मजदूर आज भी अपनी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। बीड़ी कंपनी के दलालों द्वारा हम लोगों को वाजिब मजदूरी भी नहीं दी जाती है।जिंदगी को दाव पर लगाकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है। बीड़ी ठेकेदार एवं बिचौलियों द्वारा बार-बार ठगने का काम किया जा रहा है। सरकार के योजना के अनुसार बीड़ी मजदूरों को आवास मुहैया कराने की योजना बहुत ही कम लोगो को प्राप्त है, और अगर मिल भी जाती है तो बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। बीड़ी मजदूरों के एकमात्र झाझा में अस्पताल खोला गया है, लेकिन यहाँ भी सुविधा नहीं होने के कारण लोगो को अच्छी इलाज नहीं मिल पाती है। सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते है लेकिन इन मजदूरों पर सरकार का ध्यान नहीं है। बीड़ी मजदूरों द्वारा अपनी बेबसी और लाचारी की जानकारी वर्षो से जनप्रतिनिधियों को दी जा रही है लेकिन आज तक उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है।