बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि जमुई किउल रेल खंड के जीतेन्द्र व कुंदर हॉल्ट के बीच शुक्रवार की रात अप लाइन पर मालगाडी और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि करीब 100 मीटर की दूरी तक टेम्पो घसीटाते चला गया और इंजन में जा फंसा।टेम्पो के इंजन में फंसने के कारण अप लाइन बाधित हो गया।उक्त घटना रात करीब 9.15 बजे की है।मालगाडी और टेम्पो के बीच टक्कर मानवरहित फाटक के पास हुई। लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि मालगाडी के नजदीक आते ही टेम्पो चालक सहित उसपर बैठे सभी लोग टेम्पो से उतर गएँ ,जिससे कोई हताहत नहीं हुई।घटना के बाद इसकी सूचना जमुई स्टेशन मास्टर को दी गई और अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया।