बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई समहरणालय परिषद् संवाद कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आठवें वर्ष गांठ के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आठवें वर्षगांठ के मौके पर डीएम डा. कौशल किशोर ने कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है वे मतदाता बनकर लोकतंत्र को मजबूत बनायें। डीएम समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब लोग मतदाता बनेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस मौके पर उन्होंने कुछ युवक-युवतियों को मतदाता पहचान पत्र भी सौंपा। उन्होंने उनलोगों से अपील किया कि वे अपने गांव मोहल्ले में जाकर लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक रामनिरंजन चौधरी, सिविल सर्जन डा. श्याम मोहन दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।