बिहार राज्य के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि जमुई जिले के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के कार्यालय में सोमवार को अपराध मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर एसडीपीओ मो. नेशार अहमद शाह ने सभी थाना से संबंधित कांडों के निष्पादन की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सरस्वती पूजा के मौके पर चंदा के नाम पर होने वाले अवैध वसूली पर थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत मिलती है, तो संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीते दिनों हुए साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर भी वि इसके अलावा एसडीपीओ ने रात्रि, संध्या एवं दिवा शेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया।इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड के थानाध्यक्ष मौजूद थे।