बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सूबे में शिक्षा की नींव को मजबूत करने की जरुरत हैं। चूँकि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे बाल विवाह , दहेज़ प्रथा, नशा आदि जैसे असंख्य बुराइयों का अंत किया जा सकता है। वे कहते हैं कि प्रशासन कुछ हद तक इन बुराइयों को रोक कर रख सकता है,लेकिन इसे ख़त्म नहीं कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन नतीजा आज भी संदिग्ध है। अर्थात राज्य में पूरी तरह शराब बंद नहीं हो पाई है।