बिहार के मधुबनी जिला से टीएन ब्रह्मऋषि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मधुबनी के प्लस-टू वार्डसँग उच्च विद्यालय के शिक्षक हेमंत कुमार झा ने बताया कि बेटियों को बचाना अनिवार्य है साथ ही समाज के उत्थान के लिए यह पहली शर्त है क्योंकि पुरुष और नारी की समानता से ही समाज का कल्याण हो सकेगा। मध्यकाल में नारियों के प्रति भावनाओं में बदलाव हुई है ,शायद यही कारण है कि बेटियों को शुरू से ही कम प्राथमिक्ता मिली।