जिला मुंगेर हवेली खड़गपुर से विश्वजीत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया क्या है,इसके लक्षण क्या है,कैसे फैलती है तथा इसका बचाव क्या है।इस विषय पर बताते हैं कि मलेरिया मादा एनोफिलीज नामक मच्छर के काटने से होता है।यह मच्छर हमेशा जमे हुए गंदे पानी में उत्पन्न होता है। जब यह मच्छर गंदे पानी में बैठते हैं तो पानी में पेरासाइड की मात्रा अधिक होती है जो मच्छर में चिपक जाती है और जब भी यह मच्छर लोगो को काटतें हैं तो पेरासाइड खून में चला जाता है।जिससे लोग मलेरिया से ग्रसित हो जाते हैं।इसके पहचान लोगो को ठण्ड के साथ बुखार आता है,कमजोरी महसूस होती है।इसके रोकथाम का उपाय यह है कि कहीं भी पानी का जमाव ना होने दें घर के आस-पास साफ-सफाई रखना चाहिए तथा डीडीटी पाउडर का छिडकाव करना चाहिए।